August 3, 2022
एफपीटी की छात्रा ने कुलपति को स्केच पेंटिंग भेंट की
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति आचार्य डाॅ. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी से खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी विभाग में स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की छात्रा दिव्या कश्यप ने मुलाकात कर स्वयं की बनाई भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्कैच तस्वीर भंेट की। कुलपति ने छात्रा के इस कौशल की तारिफ की और कहाॅ की यह आपके द्वारा बनाई अटल जी की तस्वीर शानदार है। इस अवसर पर यशवंत कुमार पटेल, विभागाध्यक्ष, खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं सौमित्र तिवारी, संचालक, शारीरिक शिक्षा एवं खेल उपस्थित रहे।