France के आगे झुका पाकिस्तान, मंत्री Shireen Mazari ने हटाया विवादित ट्वीट


इस्लामाबाद. फ्रांस (France) के विरोध के आगे झुकते हुए पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी (Shireen Mazari) ने अपना विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया है. इस ट्वीट में उन्होंने फ्रांस पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) की तुलना नाजी कर दी थी.

गलती सुधार ली है
मजारी ने रविवार को कहा कि मैंने जिस लेख का हवाला दिया था, उसमें सुधार कर लिया गया है. साथ ही मैंने अपना ट्वीट भी हटा लिया है, जिस पर आपत्ति जताई गई थी. फ्रांस सरकार ने पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री के बयान पर नाराजगी व्यक्त की थी. विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद से बयान पर सफाई मांगते हुए इन टिप्पणियों को सुधारने और सम्मान के आधार पर बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ने को कहा था. फ्रांस के विरोध के सामने झुकते हुए शिरीन मजारी को अपना विवादित ट्वीट अब डिलीट करना पड़ा है.

नफरत फैलाने वाला बयान
पाकिस्तानी कैबिनेट मंत्री शीरीन मजारी ने शनिवार को एक स्टोरी का लिंक शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैक्रों मुसलमानों के साथ वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं जैसा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजियों ने यहूदियों के साथ किया था.’ पाकिस्तानी मंत्री के इस ट्वीट पर फ्रांस ने तुरंत प्रतिक्रिया जताते हुए इसे हटाने की मांग की. फ्रांस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि ये शब्द घृणा से परिपूर्ण, नफरत फैलाने वाले और सरासर झूठे हैं, हिंसा की विचारधारा से जुड़े हैं. विदेश मंत्रालय से जारी बयान में आगे कहा गया कि हम सिरे से इसका विरोध करते हैं और ऐसी बातें इस स्तर पर किसी भी तौर पर स्वीकार्य नहीं है.

विरोध में पाकिस्तान सबसे आगे
बता दें कि पाकिस्तान में फ्रांस के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन हुए हैं. कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक ने प्रदर्शन के नाम पर इस्लामाबाद में जमकर कोहराम मचाते हुए फ्रांसीसी दूत को देश से बाहर निकालने की मांग हुई थी, जिस पर इमरान खान सरकार सहमत हो गई है. इसके अलावा, फ्रेंच उत्पादों के बहिष्कार का भी सरकार ने समर्थन किया है. फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाए जाने को लेकर तमाम मुस्लिम देश उसके खिलाफ हो गए हैं, जिसमें पाकिस्तान और तुर्की सबसे आगे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!