October 5, 2023
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे नि:शुल्क,बी पी, वजन व शुगर परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे नि:शुल्क,बी पी, वजन व शुगर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम मे डॉ. लव श्रीवास्तव के द्वारा निःशुल्क शुगर जाँच,बीपी वजन किया गया। दिनांक 04/10/2023 सुबह 11:00 बजे से 02:00 बजे तक। जी. बी. पैथोलेब, मध्यनगरी, बिलासपुर में ग्लोबल कॉस मधुमेह शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संरक्षक लायन डॉ.के के श्रीवास्तव (माइक्रो चेयरपर्सन), लायन उत्तम उपाध्याय (डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन) लायन डॉ. लव श्रीवास्तव व पतंजलि योग समिति बिलासपुर के मिडिया प्रभारी बालगोवींद अग्रवाल की उपस्थिति रही।