डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत हिंदी विश्‍वविद्यालय में प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग, 15 जून तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

वर्धा.  महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा में डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्ठता केंद्र के अंतर्गत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा (प्रारंभिक एवं मुख्‍य) परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग हेतु 15 जून 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। नि:शुल्‍क कोचिंग के अंतर्गत हर वर्ष 100 सीटें उपलब्‍ध होंगी, जिनमें से 33 प्रतिशत पर अनुसूचित जाति की छात्राएं प्रवेश ले सकेंगी। नि:शुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश विश्‍वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। जिन विद्यार्थियों ने स्‍नातक स्‍तर की पढ़ाई पूरी कर ली है या स्‍नातक के अंतिम सेमेस्‍टर मे है  वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन dace.hindivishwa.ac.in  पोर्टल पर भरे जा सकते हैं तथा अधिक जानकारी के लिए dace.mgahv@hindivishwa.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!