ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क परीक्षा सामग्री वितरित

बिलासपुर. अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय की मुख्य परीक्षा एक जून से प्रारंभ होगी। परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका कॉलेज या विश्वविद्यालय से नहीं मिलेगी छात्र -छात्राओं को स्वयं से व्यवस्था कर पर्चा घर में ही हल करना है वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संगठन ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा आइसोलेट, होम क्वारंटिन, बीमार एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के घर तक परीक्षा के लिए जरुरी सामान पंहुचा रहे है। इसमें प्रत्येक छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिका, पेन, सेनेटाइजर, ट्रिपल लेयर फेस मास्क एवं साबुन निःशुल्क प्रदान किया गया। 31 मई तक 178 परीक्षार्थियों तक  यह पहुचाया गया।

ब्राह्मण युवा आयाम के संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया कि विगत 6 वर्षों से ब्राह्मण युवा आयाम हमेशा जरुरत मंद लोगो की मदद करते आ रहा है जात धर्म से ऊपर उठ कर इंसानियत के नाते लोगो की मदद की जाती है इसी तारतम्य में एक जून से प्रारंभ हो रहे मुख्य परीक्षा में संभाग के 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी अपने घरों पर पर्चा हल करेंगे। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच घर से बाहर निकलना एक बड़ी समस्या है छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा निर्णय लिया गया कि जरूरतमंद ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक संकट से जूझ रहे है एवं कई विद्यार्थी क्वारंटिन है या बीमार है जो बाहर नहीं जा सकते उन सभी को उनके घर जाकर उत्तर पुस्तिका निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी ये सुचना फेसबुक और व्हाट्सअप एवं अपने संपर्क के लोगो द्वारा प्रचारित किया गया जिसको देख कर 178 विद्यार्थियों ने हमसे संपर्क किए।
जिनमे से 178 लोगो तक ब्राह्मण युवा आयाम द्वारा परीक्षा कीट निःशुल्क पहुँचाया गया जब छात्र -छात्राओं तक हम पहुँचे तो कई के चेहरे की हसी देखते बन रही थी तो कई भावुक हो गए तब हमने उनसे कहा की आप परीक्षा अच्छे से दिलाइये और अच्छे नम्बरो से पास हो जाइये। परीक्षा सामग्री वितरण अभियान में मुख्य रूप से रविन्द्र उपाध्याय, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, अनिल शर्मा, डॉ क्रांति शास्त्री, रतिन्द्र उपाध्याय, शुभम पाठक, ऋषभ शर्मा, आकाश शास्त्री, अभिषेक चौबे, सौरभ पाण्डेय, राकेश शर्मा, केशव शुक्ला आशीष तिवारी, हरिशंकर तिवारी, प्रकाश झा, हर्ष तिवारी,शुभम बाबा पाण्डेय, रितिक पाण्डेय,अलोक जोशी, अंकित तिवारी, दिशु दुबे,यश दुबे, महिला विंग से डॉ वीणा तिवारी, कोमल शर्मा, मुक्ता उपाध्याय, पूर्णिमा दुबे, स्वाति उपाध्याय, रूपल चतुर्वेदी, भाव्या शुक्ला, रूपाली पाण्डेय, शिल्पा तिवारी, आंचल पाण्डेय, अल्का तिवारी, श्रद्धा दुबे प्रगति शर्मा सहित ब्राह्मण युवा आयाम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!