देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ शिविर

 

बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवं लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य के सयुंक्त तत्वाधान मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के जन्मदिन के अवसर पर
दिनाँक 17.09.25 सुबह 10 बजे से 02 बजे तक राजीव प्लाजा में निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर ब्लड प्रेसर एवं शुगर जाँच हेतु स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में ब्लड प्रेशर + शुगर जाँच, BMI टेस्ट निःशुल्क किया गया।

शहर विधायक अमर अग्रवाल ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर रक्त दान का महत्व बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को मंच से बधाई भी दी। उन्होंने रक्तदाताओं को हेलमेट एवम सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर एम जे एफ लायन डॉ लव श्रीवास्तव, डॉ के के श्रीवास्तव, लायन डॉ पी के शर्मा, लायन नरेंद्र साहू, जीतू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

डॉक्टर्स ने फ्री में दी सेवा

1.डॉ. मनोज सिंह (आई स्पेशलिस्ट)
2.डा.मनोज चंद्राकर
(चाइल्ड स्पेस्लिस्ट)
3. डॉ. के.के.श्रीवास्तव (होम्योपैथिक स्पेस्लिस्ट)
4. डॉ. राघवेन्द्र सिंह (जनरल )
5. डॉ. राजेश दुबे ( जनरल)
6. डॉ सुदेश वर्मा (जनरल)
7. डॉ.लव श्रीवास्तव (ब्लड शुगर टेस्ट )
8. डॉ.जी.के. मित्तल (MD)
9. डॉ. सुखनंदन साहू (BAMS)
10. डॉ. दुष्यंत खत्री ( दंत रोग विशेषज्ञ )
11. डॉ. मिताली खत्री (दंतरोग विशेषज्ञ)
12. डॉ. सोनल मिश्रा (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
13. डॉ. अमित स्वर्णकार (दंत रोग विशेषज्ञ)
14. डॉ. मोहम्मद सलीम खान (BAMS जनरल )
15. डॉ. अमित सिंग ठाकुर (आयुर्वेदिक चिकित्सक)
16. डॉ. नरेन्द्र साहू (बी एम आई टेस्ट )
17. डॉ. विवेक महावर (स्त्री रोग विशेषज्ञ आयुर्वेदिक हॉस्पिटल )
18. डॉ. सुरभी राजगीर (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
19. डॉ. दीपक कुमार साहू (MBBS) (Chest).
20. डॉ आर के यादव (दंत रोग विशेषज्ञ)
21. डॉ अमृता सिंह (होमियोपैथी जनरल)

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!