रक्तदान शिविर व यातायात सुरक्षा के लिए निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम 29 मई को

बिलासपुर. जैसा कि आपको ज्ञात है विगत कई वर्षों से जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी जो कि एक रजिस्टर्ड संस्था है , द्वारा निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में अकल्पनीय मानवता से भरे कार्य किये जाते रहे हैं ! साथ ही आप भली भांति जानते हैं कि संस्था द्वारा जिले व आसपास के अनगिनत ग्रामीण व शहरी थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों को गोद लेकर ना सिर्फ उन्हें निशुल्क ब्लड की सुविधा विभिन्न ब्लड बैंको के माध्यम से दिलवा रही है बल्कि उन्हें ब्लड चढ़वाने की सुविधा भी प्राइवेट अस्पताल में निशुल्क प्रदान की जा रही है जिसमे जज़्बा संस्था का योगदान अतुलनीय है !   वर्तमान के भीषण गर्मी की वजह से शहर के सभी ब्लड बैंक सूखे होने की कगार पर आ चुके हैं , जिसकी वजह से हमारे थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के अलावा शहर के सभी अस्पतालों में भर्ती मरीज़ , बाहर से आकर बिलासपुर मे इलाज करवा रहे अजनबी और शहर में बिना जान पहचान के मरीज़ , गर्भवती महिलाएं , एक्सीडेंट की वजह से अस्पतालों में भर्ती मरीज़ भी ब्लड ना मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं !  अकेले  थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को हर महीने 150 से ज़्यादा यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है , इसके  अलावा अन्य मरीज़ो को भी ब्लड की आवश्यकता है !   इस समस्या से उबरने के लिए निरंतर रक्तदान शिविरों के आयोजन और रक्तदान जागरूकता कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है !  साथ ही शहर में आये दिन एक्सीडेंट की वजह से कई लोगो की जान भी जा रही है और भरपूर मात्रा में ब्लड की आवश्यकता उन मरीज़ो के लिए भी पड़ रही है !  इन दोनों समस्याओं से उबरने के लिए जज़्बा द्वारा एक छोटा सा प्रयास 29 मई 2022 रविवार के दिन किया जा रहा है जिसमे ना सिर्फ रक्तदान शिविर आयोजित कर युवाओं को जागरूक कर रक्तदान करवाया जाएगा बल्कि सभी युवाओं को हेलमेट प्रदान कर उन्हें सुरक्षित गाड़ी चलाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा !
*उक्त कार्यक्रम  में  आप सादर आमंत्रित हैं*
*हमारी संस्था आप सबके सहयोग से ही लोगों को जागरूक कर पाती है*
*यह संस्था आप लोगो की अपनी संस्था है !*
कार्यक्रम का विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
दिनाँक:- 29 मई 2022
दिन :- रविवार
समय :- सुबह 9 से शाम 6 बजे तक
स्थान:- पूज्य सिंधी पंचायत भवन
सिंधु विद्या मंदिर स्कूल के पास , सिंधी कॉलोनी बिलासपुर ( छ. ग. )

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!