केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में निशुल्क चिकित्सा एवं महिला किया गया जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
बिलासपुर . जिला आयुष अधिकारी यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के करकमलों से इस अभियान का प्रारंभ केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में निशुल्क चिकित्सा एवं महिला जागरूकता शिविर का आयोजन करके किया गया जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए आयुष औषधियों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही निशुल्क औषधियां भी प्रदान की गई, उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच भी की गई, शिविर में कुल लाभार्थियों की संख्या 288 रही।इस अवसर पर आयुष विभाग के डॉ अजय भारती, डॉ रश्मि जितपुरे, डॉ अनिल सोनी, डॉ ओमकार सिंह राजपूत, डॉ॰ भारती श्रीवास, डॉ अपर्णा मिश्रा, डॉ संदीप श्रीवास, डॉ सना अहमद, डॉ श्रुति थवाईत, डॉ पूजा पाटले, डॉ निकिता जैन, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ अंजलि कौशिक, डॉ सृष्टि शुक्ला, डॉ विजया कश्यप एवं विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।