निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं संचालक, सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ का सैनिक सम्मेलन

बिलासपुर. जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, बिलासपुर परिसर में श्री नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर एवं ASG Eye हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा राज्य सैनिक बोर्ड, रायपुर के सौजन्य से दिनांक 24 फरवरी 2025 प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रित जन हेतु *निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस में Cardiologist, Gaesterologist, Urologist, Orthopedics, Gynaecology, Eye , Random Blood Sugar, BP, ECG, Echo आदि की चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई। सैनिकों की पेंशन सम्बन्धी SPARSH की समस्याओं का निदान भी किया गया और साथ ही विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी भी विशेषज्ञों द्वारा दी गई। भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार जनों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर इन सुविधाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर विवेक शर्मा VSM(से.नि.) संचालक, सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ द्वारा सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया गया। सैनिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संचालक, सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ ब्रिगेडियर विवेक शर्मा विशिष्ट सेवा मेडल (से नि) ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और् नीतियों की जानकारी प्रदान की तथा उन योजनाओं का यथोचित लाभ उठाकर सेवानिवृत्त जीवन को खुशहाल और कर्त्तव्यनिष्ठ बनाने पर बल दिया। उन्होंने चिकित्सा शिविर की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए समय समय पर स्वास्थ्य सम्बन्धित परीक्षण और जागरूकता पर जोर दिया। सैनिकों का योगदान देश की रक्षा में सदैव अनमोल है और उनके और उनके आश्रितों के लिए बिलासपुर में आयोजित यह चिकित्सा शिविर यादगार रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!