18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का निःशुल्क टीकाकरण

File Photo

बिलासपुर. भारत सरकार द्वारा 21 जून 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण की योजना का शुभारंभ किया है। अर्थात् अब कोविन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराकर प्रत्येक 18 वर्ष से अधिक की उम्र का व्यक्ति कोविड का टीका निःशुल्क लगवा सकता है। जिले में विभिन्न केन्द्रों के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। जहां आनलाईन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीकाकरण केन्द्र का चयन कर बुकिंग की जा सकती है। आनलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु  https://selfregistration.cowin.gov.in  पर जाने पर अपने मोबाईल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रर करें। रजिस्टर होने पर मोबाईल नंबर में ओटीपी प्राप्त होगा। उसके पश्चात अपना नाम, उम, लिंग, पहचान पत्र की जानकारी भरकर आसानी से कोविन पोर्टल में रजिस्टर हो सकते है। कोविन में रजिस्ट्रेशन के पश्चात शहर का नाम सलेक्ट कर उसमें आनलाईन बुकिंग हेतु उपलब्ध टीकाकरण केन्द्र की जानकारी एवं उसमें अपना टीकाकरण सत्र बुक किया जा सकता है। यदि टीकाकरण सत्र में आनस्पाॅट टीकाकरण की भी सुविधा प्राप्त कर टीकाकरण हो सकता है। जिले के कोविड टीकाकरण केन्द्र प्रातः 10 बजे से 5ः30 बजे तक खुले है, जहाॅ आनलाईन बुकिंग एवं आन स्पाॅट बुकिंग की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण कराया जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!