November 28, 2025
नए दृष्टिकोण वाला शिविर 2 से

बिलासपुर। शहर में पहली बार नए दृष्टिकोण वाला शिविर का आयोजन २ से ७ दिसंबर तक किया जा रहा है। शिविर का आयोजन प्रतिदिन सुबह 6.30 से 8.30 बजे तथा 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर शाम 6 से 8 बजे किया जाएगा। जिसका आयोजन पुलिस ग्राउंड मैदान में किया जाएगा।
यह शिविर सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान पर आधारित है, जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे मस्तिष्क की ऊर्जा को जागृत करना है, जिससे व्यक्ति स्वयं का स्वामी बन सकता है। शिविर में १०० से अधिक छोट-छोटे डेमो सत्र आयोजित किया जाएगा। अब तक ४००० से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया है। इस दौरान मस्तिष्क को ऊर्जा देने वाली नाश्ता परोसा जाएगा। जो हमारे दिमाग को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्टे्रशन कराना अनिवार्य है।

