February 25, 2021
28 फरवरी से भाड़म फाटक व टेंगनमाड़ा फाटक स्थायी रूप से बंद हो जाएगी

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत घुटकू-कलमीटर स्टेशनों के मध्य कि.मी. 738/7-9 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या BK-10 (भाड़म फाटक) तथा टेंगनमाड़ा-खोंगसरा स्टेशनों के मध्य कि.मी. 775/9-11 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या BK-27 (टेंगनमाड़ा फाटक) को सुरक्षागत कारणों से दिनांक 28 फरवरी 2021 (रविवार) से सडक यातायात के लिये स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। सडक यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था BK-10 (भाड़म फाटक) के लिए पास में ही किमी 738/9-11 पर बनाए गये लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) तथा BK-27 (टेंगनमाड़ा फाटक) के लिए पास में ही किमी 774/32-36 पर बनाए गये लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) से सडक यातायात चालू रहेगा।