December 18, 2024

देश की आजादी से लेकर, साधारण आदमी के अधि‍कारों तक, हिंदी भाषा की कलम से लड़ी गयी इंसाफ की लड़ाई : डॉ. महंत

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर भारतीय लोकतंत्र के सजग प्रहरी सभी पत्रकारों को बधाई शुभकामनाएं दी है। विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, देश की आजादी से लेकर, साधारण आदमी के अधि‍कारों की लड़ाई तक, हिंदी भाषा की कलम से इंसाफ की लड़ाई लड़ी गई। वक्त बदलता रहा और पत्रकारिता के मायने और उद्देश्य भी बदलते रहे, लेकिन हिंदी भाषा से जुड़ी पत्रकारिता में लोगों की दिलचस्पी कम नहीं हुई, क्योंकि इसकी एक खासियत यह भी रही है कि इस क्षेत्र में हिंदी के बड़े लेखक, कवि और विचारक भी आए। हिंदी के बड़े लेखकों ने संपादक के रूप में अखबारों की भाषा का मानकीकरण किया और उसे सरल-सहज रूप देते हुए कभी उसकी जड़ों से कटने नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोदी जी के सात साल, देश हुआ बेहाल
Next post करोड़ों में बेच दी गई ग्राम सोठी की सरकारी जमीनों को, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका संदेहास्पद
error: Content is protected !!