भगोड़े कारोबारी के वकील का दावा : Mehul Choksi को जबरन ले जाया गया Dominica, शरीर पर Torture के निशान


नई दिल्ली. भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के वकील विजय अग्रवाल ने दावा किया है कि चोकसी को जबरन एंटीगुआ (Antigua) से डोमिनिका (Dominica) ले जाया गया. अग्रवाल ने यहां तक कहा कि इस दौरान चोकसी को टॉर्चर किया गया. उनके शरीर पर टॉर्चर के निशान देखे जा सकते हैं. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ से भागकर डोमिनिका पहुंच गया था. जहां से उसे सीधे भारत भेजने की बात चल रही थी. हालांकि, फिलहाल इसकी संभावना कम दिखाई दे रही है.

बस दो मिनट ही मिलने दिया

हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘इंडिया डॉट कॉम’ में छपी खबर के अनुसार, मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि डोमिनिका (Dominica) में हमारे वकीलों को चोकसी से सिर्फ दो मिनट ही मिलने दिया गया. अग्रवाल ने कहा कि चोकसी को एंटीगुआ के जॉली हार्बर (Jolly Harbor) से जबरन उठाकर डोमिनिका ले जाया गया.

Habeas Corpus Petition दायर

भगोड़े कारोबारी के वकील ने कहा कि डोमिनिका की कोर्ट में हीबियस कॉर्पस याचिका (Habeas Corpus Petition) दाखिल की गई है, ताकि मेहुल चोकसी को कोर्ट में उपस्थित किया जा सके और उसे जरूरी कानूनी मदद मुहैया कराई जा सके. विजय अग्रवाल ने कहा कि जो कहानी बयां की जा रही है, उस पर यकीन करना मुश्किल है. क्योंकि मेहुल चोकसी के शरीर पर निशान हैं, जो गवाही दे रहे हैं कि उन्हें प्रताड़ित किया गया और जबरन एंटीगुआ से डोमिनिका ले जाया गया.

India भेजने की संभावना बेहद कम

इस बीच, डोमिनिका ने कहा है कि वह अपने यहां पकड़े गए कारोबारी मेहुल चोकसी को एंटीगुआ के हवाले करेगा, जहां का वह नागरिक है. डोमिनिका के राष्ट्रीय सुरक्षा और गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की.  इससे पहले एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने कहा था कि चोकसी को उनके देश भेजने के बजाए सीधे भारत भेजा जाना चाहिए. बता दें कि एंटीगुआ की नागरिकता ले चुका चोकसी पिछले दिनों एंटीगुआ से लापता हो गया था और क्यूबा जाने से पहले उसे डोमिनिका में पकड़ लिया गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!