सामाजिक संस्थाओं की मदद से हुआ़ अंतिम संस्कार

बिलासपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉक डाउन से पेशेंट की रिकवरी रेट में अप्रत्याशित सुधार आया है पर कुछ निम्न आय वर्ग के लोग जो दिहाड़ी रोजी मजूरी करके अपना व परिवार का भरण पोषण करते थे। उन्हें भोजन तो सामाजिक संस्थाओं द्वारा किसी न किसी रुप में प्राप्त हो जाता है। पर उनकी नकद आमदनी शून्य हो गईं है और इस वजह से अचानक आई किसी भी आपदा में ऐसे परिवार आर्थिक रुप से बेबस हो जाते है। ऐसी ही विषम परिस्थिति से कल सिरगिट्टी के पास रहने वाले परिवार को दो चार होना पड़ा ।इस परिवार के एक प्रियजन की हुई आकस्मिक मृत्यु से जहां पहले ही परिजनो पर वज्राघात सा हुआ ।दुसरे उस परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए साधन तक उपलब्ध नहीं थे ।पीड़ित परिवार की जानकारी एक नई पहल के संयोजक केशव बंसल को मिलते ही उन्होंने तुरंत अन्तिम संस्कार के लिए उपयुक्त उपाय कर एक अंजान परिवार की समस्या का समाधान किया। इस महती कार्य में एक नई पहल के संयोजक माधव मजूमदार व अरपा अर्पण अभियान के अभिषेक ठाकुर तथा विश्वधाराम की सौम्या रंजीता का सक्रिय सहयोग रहा।