राजकीय सम्मान के साथ पंडित गंगा प्रसाद बाजपेई का अंतिम संस्कार

बिलासपुर. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगा प्रसाद बाजपेई का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।  पंडित देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम सरकंडा में आज पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र चंद्रभूषण बाजपेई ने दी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गंगा प्रसाद बाजपेई के निधन पर शोक जताया तथा शोकाकुल परिवार के सदस्यों से फोन पर बात भी की । उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान विकास नगर 27 खोली से प्रारंभ हुई।  तिरंगा में लिपटे गंगा प्रसाद भारती की अंतिम यात्रा में शहर के गणमान्य नागरिक आज काफी संख्या में शामिल हुए।  अंतिम यात्रा के पहले राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन के अधिकारियों कलेक्टर तथा एसडीएम ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  आज गंगा प्रसाद बाजपेई की अंतिम यात्रा में हाई कोर्ट तथा जिला न्यायालय की न्यायाधीश गण अधिवक्ता गाना समेत हां बाकी वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह,, शैलेश पांडे, महापौर रामशरण यादव, पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप सिंह चौहान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,सभापति शेख नसरुद्दीन एसपी चतुर्वेदी अंकित गवर्नर रमेश कौशिक जगाराम सुरवंशी जितेंद्र पांडे अजीत गूगल े अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए सरस्वती सचिव रश्मि सिंह तथा धर्मजीत सिंह ने गंगा प्रसाद बाजपेई के निधन पर शोक जताया और उनके निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की है ।


शोकाकुल परिवार से मुलाकात की इसके पहले विधायक शैलेश पांडे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी पूर्व महापौर वाणी राव पूर्व सांसद इगिड में क्लाउड कमला मनहर, गोविंद राम मिरी, लखन साहू जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीश तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गंगा प्रसाद बाजपेई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की आज काफी संख्या में शहर के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी पदाधिकारियों ने गंगा प्रसाद बात पाते की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।  जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी विभिन्न संगठन एवं ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधि नगर निगम के पार्षद एल्डरमैन जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य एवं जिले से अनेक जनप्रतिनिधि  देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम में मौजूद थे । अंतिम संस्कार के बाद शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे विजय केसरवानी शैलेश पांडे तथा समाज के विभिन्न वर्गों ने शोक सभा को संबोधित किया दलजीत सिंह ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया। आज सुबह से ही उनके निवास पर लोगों की भीड़ लगी रही शहर के विभिन्न समाजों के लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!