आरपीएफ द्वारा स्वच्छता अभियान फिटनेस प्रोग्राम तथा सुरक्षा सम्मेलन के साथ मनाया गया गांधी जयंती
बिलासपुर. महात्मा गांधीजी के जन्मदिन के अवसर पर आरपीएफ बैरेक बिलासपुर में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बिलासपुर मंडल मुख्यालय में तैनात अधिकारीगण तथा बल सदस्यों की उपस्थिति में सर्वप्रथम फिटनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गयाl जिसमें बल सदस्यों द्वारा पीटी और योगा अभ्यास किया गया तत्पश्चात बैरक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया और अन्त में कार्यक्रम के समापन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा मौजूद सभी अधिकारी एवं बल सदस्यों को गांधी जी के विचारों से अवगत कराते हुए उसका अनुसरण करते हुए नवनियुक्त महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल के विचारों से भी बल सदस्यों को अवगत कराते हुए अपने फिटनेस को ध्यान में रखना साफ सफाई रखना और ड्यूटी को पूर्ण निष्ठा और इमानदारी से करने का निर्देश दिया गया ।