November 29, 2024

गांधीवादी कांग्रेस नेताओं ने कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट का किया दौरा


सारागांव. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी राजेश बिस्सा, गांधीवादी दांडी यात्री संजय सिंह ठाकुर, चेतन वरू व शुभम वर्मा ने सारागांव में कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट द्वारा संचालित केंद्र का दौरा किया। वहां की गतिविधियों का निरीक्षण करने के साथ केंद्र की संचालिका श्रीमती रिमेश्वरी चंद्राकर के साथ चर्चा कर वर्तमान आवश्यकताओं का अध्ययन किया। तत्पश्चात क्षेत्र के गांधीवादी नेता व स्वयंसेवक निर्मल देवांगन, कांग्रेस नेता राजू वर्मा , वीर नारायण देवांगन व अन्य क्षेत्रवासियों के साथ भेंटवार्ता कर गांधीवादी विचारधारा के प्रचार प्रसार एवं संस्थान के उत्थान के संदर्भ में चर्चा की।


बिस्सा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट द्वारा सारा गांव में माध्यमिक स्कूल एवं बालवाड़ी का संचालन किया जा रहा है तथा पूर्व में महिलाओं के अस्पताल का संचालन भी किया जाता था लेकिन अर्थव्यवस्था व स्वयंसेवी मेडिकल स्टाफ के अभाव में अभी बंद कर दिया गया है।


इस संस्थान में स्वयं की नर्सरी है जहां सब्जियों का उत्पादन किया जाता है। एक गौशाला है जहां पांच गाय वर्तमान में रह रही हैं। उनके गोबर से खाद व कंडे का निर्माण किया जाता है। केंद्र में बायोगैस प्लांट व एक चरखा कताई केंद्र भी है जो फिलहाल बंद है। जमीन में पानी का स्रोत न होने के बावजूद भी पानी के संरक्षण के लिए एक कुआं है जो बरसाती पानी को अपने में इकट्ठा करता है।


कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट का गठन राष्ट्रीय स्तर पर महात्मा गांधी जी के विचारों के अनुरूप वर्ष 1944 में कस्तूरबा गांधी जी के निधन के पश्चात ग्राम स्वराज्य व महिला तथा बाल सशक्तिकरण की भावनाओं के साथ किया गया था। इसी तारतम्य में सारागांव में लगभग 70 वर्षों से स्थापित यह केंद्र एक आत्मनर्भर गांव बनाने, महिला व बाल सशक्तिकरण को मजबूती देने की परिकल्पना को स्थापित करने हेतु प्रयत्नशील है।


बिस्सा ने आम जनमानस से अपील की है कि वह गांधीजी के आदर्शों को स्थापित करने की दिशा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट द्वारा स्थापित इस संस्थान को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ.चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती “सदभावना दिवस” पर स्मरण करते हुए दी श्रद्धांजलि
Next post भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला संघ द्वारा विश्व छायाचित्र एवं सद्भावना दिवस मनाया गया
error: Content is protected !!