कोरबा में 112 वाहन में गैंगरेप भाजपा सरकार की पुलिसिंग का दागदार चेहरा – कांग्रेस

2 साल के भाजपा शासनकाल में महिलायें असुरक्षित

रायपुर. कोरबा के बांकीमोंगरा थाना में पुलिस और जरूरी सेवाओं के वाहन डायल 112 के चालक द्वारा वाहन में ही एक महिला के साथ सामूहिक दुराचार की घटना भाजपा सरकार की पुलिसिंग का दागदार चेहरा है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यजनक और प्रदेश को शर्मसार कर देने वाली है। इस घटना ने छत्तीसगढ़ की सरकार और पुलिस के चेहरे पर कालिख पोत दी है। एके नंबर सब्बो बर का टैग लाईन वाली डायल 112 वाहन इतनी भयानक हो जायेगी इसकी कल्पना भी नहीं थी। प्रदेश कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ चुकी है कि पुलिस और उसके सहयोगी गैंगरेप जैसी घृणित घटनाओं को अंजाम दे रहे है। डायल 112 वाहन कानून व्यवस्था को बनाये रखने तथा पुलिस और जरूरी सेवाओं की आम आदमी तक त्वरित पहुंच की आपातकालीन सेवा है। उसका चालक यदि गैंगरेप करता है तो इस प्रदेश की सुरक्षा का भगवान ही मालिक है।


प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोरबा के बांकी मोगरा थाना क्षेत्र का यह मामला अपवाद नहीं है पूरे प्रदेश में पुलिस के पीसीआर वैन और डायल 112 वाहन अपराधियो के संरक्षक बन चुके है। प्रदेश में नशे के पदार्थ बेचने वाला तथा अपराधियो के अड्डो के पास पीसीआर वैन के कर्मचचारी संरक्षण देते मिल जायेंगे। इनका काम अपराध को रोकना कम बढ़ावा देना अधिक हो गया है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दो साल के भाजपा सरकार के राज में छत्तीसगढ़ में महिलायें असुरक्षित हो गयी है। इससे बड़ा दुर्भाग्यजनक क्या हो सकता है 112 वाहन में महिला के साथ गैंगरेप हो रहा है। रोज-रोज प्रदेश में कहीं न कहीं सामूहिक बलात्कार की घटना हो रही है। महिलायें खुले में बाहर निकलने में भयभीत हो रही है। बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से लेकर राजधानी रायपुर में भी महिलायें खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार जिसे इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाना चाहिये, वह बलात्कार जैसी घटनाओं को भी छुपाने और अपराधियों को बचाने का काम कर रही है। अभी तक 2 साल में प्रदेश में महिलाओं के प्रति 8000 से अधिक अपराध हुये है तथा 3700 से अधिक बलात्कार की घटना हुई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!