रोज पकड़ा रहे गांजा तस्कर अब 70 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, महिला तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस
बिलासपुर. सिविल लाइन पुलिस ने 70 किलो गांजा जब्त किया है। जिस गाड़ी से गांजा जब्त की गई है वह किसी हाईकोर्ट अधिवक्ता की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी महिला तस्कर अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक डिजायर कार में दो लोग भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे है और शहर के अलावा आसपास के गांवों में डिलीवरी देगा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम शिवरीनारायण से गाड़ी का पीछा करने लगी। जैसे ही गाड़ी इमलीपार में प्रवेश किया घेराबंदी करके गाड़ी रोकी गई। जब गाड़ी की तलाश की गई तो उसमे से बोरियों में भरे 70 किलो गांजा मिला। इसके बाद आरोपियों को सिविल लाइन थाना लाकर पूछताछ की गई तो दोनो ने अपना नाम आकाश निर्मलकर शांति नगर मंगला और जगतराम धुरी मंगला धुरीपारा बताया। दोनो आरोपी इमलीपारा की रहने वाली एक महिला के लिए काम करते थे। महिला का पति चंद्रप्रकाश गांजा की तस्करी के मामले में पहले ही गिरफ्तार है। आरोपी जिस डिजायर स्विफ्ट कार में गांजे की तस्करी कर रहे थे उसमे एडवोकेट हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ लिखा हुआ है। माना जा रहा है की पुलिस को चकमा देने के लिए कार में एडवोकेट लिखा गया होगा। हालांकि इस मामले में पुलिस जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगा की वाहन वास्तव में किसी अधिवक्ता की है या आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए लिखा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है।