October 7, 2023
1996 से लगातार हो रहा गरबा महोत्सव.
चंद्रपुरिहा कसौंधन गुप्ता समाज में इस बार भी जबरदस्त उत्साह है.
गरबा महोत्सव के 26 साल
बिलासपुर. श्री चंदपूरीहा कसौंधन वैश्य समाज गुप्ता महिला मंडल द्वारा आदिशक्ति मां महामाया की आराधना हेतु रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है यह तीन दिवसीय आयोजन 15 16 व 17 अक्टूबर को सामाजिक भवन कर्बला में होगा, गरबा की प्रैक्टिस के लिए गरबा टीचर को बुलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शाम 4:00 बजे से 7:00 तक होगी, महिला मंडल के द्वारा गरबा का आयोजन 1996 से किया जा रहा है और आज इसका 26 वा वर्ष है जूना बिलासपुर बनियापारा सत्संग मैदान से शुरुवात हुई है, गरबा महोत्सव में संदेश एक दूसरे को एक साथ जोड़ना है और नशे से निजात दिलाने का भी संदेश देंगे, महिला वर्ग का ड्रेस कोड पहले दिन लाल रंग की साड़ी दूसरे दिन फिरोजी रंग की साड़ी और तीसरे दिन लहंगा या गुजराती ड्रेस रखा गया है नवयुवतियों को पहले दिन फ्लोर टच ड्रेस दूसरे दिन सलवार सूट और तीसरे दिन गुजराती ड्रेस रखा गया है बालिका वर्ग को पहले और दूसरे दिन फ्रॉक और तीसरे दिन गुजराती ड्रेस रखा गया है बालक वर्ग के लिए सफेद कुर्ता पजामा लाल दुपट्टा और तीसरे दिन गुजराती ड्रेस रखा गया है सभी वर्ग को उनके विशेष पोशाक और उनके गरबा , पर विभिन्न पुरस्कार तीनों दिन दिया जाएगा, महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा गुप्ता, सचिव शुभ्रा गुप्ता और कोषाध्यक्ष बबली गुप्ता ने समाज के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।