June 19, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला ने फादर डे पर कही अपनी बात
बिलासपुर. फाउंडेशन के संस्थापक गौरव शुक्ला का कहना है कि रोज फादर डे है आप अपने माता पिता जी का सम्मान करें आप किसी भगवान की पूजा ना करे चलेगा पर अपने माता पिता की पूजा जरूर करे भगवान ने भी कहा है आप देखते होंगे माँ बाप से बड़ा कोई नही कही आप को जाने की जरूरत नही है इनके आशीर्वाद से आप हमेशा तरक्की करेंगे माँ बाप ही है जो आप को कभी रोता गिरता नही देख सकते जेब मे पैसे ना होने पर भी वो पहले आप के बारे में सोचते है मेरी अपील है कि अपने माँ बाप की इज्जत करे इससे बड़ा कोई धन नही है माँ बाप को रुलाये तो भगवान भी साथ नही देता बोलते है रब खुदा से भी ऊपर होते है माँ बाप तो आप हमेशा इनकी इज्जत करे ये खुश समझो भगवान भी खुश दुनिया की कोई दौलत नही इनके सामने जो सममान इज्जत चाहते है ये आप से और कुछ नही और हमारा फाउंडेशन भी बुजुर्गों को ही सपोर्ट करता है आज कल देखा जा रहा है इनका अपमान बहुत हो रहा है तो मेरा आप लोगो से अनुरोध है कि आप इनकी इज्जत जरूर करे यही भगवान है धरती के अपील श्रीसूर्या पुष्वा फाउंडेशन ग्रुप परिवार.