July 12, 2022
मासूम बच्चों को स्कूली ड्रेस देकर गौरव शुक्ला ने अपना वादा पूरा किया
बिलासपुर. श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के गौरव शुक्ला ने वादा पूरा किया। रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में ज्योति नाम की लड़की ने बोला था भैया अब की बार आओगे तो मेरे लिए एक अच्छा सूट लाना मैं पहनुगी आप आते तो साड़ी ले के आ जाते तो फिर मैंने कहा जब भी आऊँगा छोटी तुम्हारे लिए एक अच्छा कपड़ा ले के आऊँगा ओर गुड़िया ने वादा किया है कि अच्छे से पढ़ेगी ।इसी प्रकार नजर सूरज पर पड़ी ड्रेस पहना था मैंने कहा स्कूल नही गए तो बोला भाग के आ गया हूं मैंने कहा क्यो सूरज बोला माँ की चिंता होती है क्यो तो बोला दिन भर पैसे कमाती है मन नही लगता मैने कहा तुम्हारे लिए करती है अच्छा से स्कूल जायोगे माँ का नाम रोशन करोगे ओर ये सब माँ ना करे भीख ना मागे इसलिय तो चाह रही है वो तुम अच्छे से स्कूल जा के पढ़ोगे और अच्छा अधिकारी बनोगे। तो माँ को आराम मिल सके फिर मेरे से वादा किया सूरज मैंने कहा अब आऊँगा तो बताना में रोज स्कूल जाता हूं उसके चेहरे पर मुस्कान आ गया।