श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के गौरव शुक्ला ने हर घर तिरंगा फहराने की अपील की

बिलासपुर. फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ल जी ने कहा है कि तिरंगा ही हमारे हिंदुस्तान की जान है और हम सब मिल के आजादी के इस पर्व को बड़े धूम धाम से मनाते है चाहे कोई भी वर्ग कोई भी जाति का हो बस दिल मे हिंदुस्तान बस्ता है और सब के धड़कन में भारत माता की जय गूँजती है इसलिए हम सब मिलकर इस बार घर मे तिरंगा फहरायेगे ओर उसके साथ सभी जाति वर्ग के साथ प्यार मोहब्बत से रहेगे तिरंगा ही हमको हर वर्ग से जोड़ता है और एकता का प्रतीक है हमे सबको एक हो के रहना है कोई भी पार्टी का हो दिल मे हिंदुस्तान बस्ता है सभी से विनंती है तिरंगा अपने घर पर फहराये ओर अमन ओर शांति से रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!