November 24, 2024

श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के गौरव शुक्ला ने गुरुपूर्णिमा में कही अपनी बात

बिलासपुर. गौरव शुक्ला का कहना है माँ बाप से बड़ा कोई गुरु नही होता माँ बाप जी आप को जन्म से लेकर स्कूल बड़े होते तक हर प्रकार के ज्ञान से अवगत कराते है हर बड़ी से बड़ी समस्या उनके छांव में हल्की लगनी लगती है वो अभी आप को दुखी रोता नही देख सकते तभी कहा गया है सबसे बड़े गुरु आपके माँ बाप है जो जीवन की हर कठिन समस्या को बड़ी आसानी से दूर करते है और मेरी सभी से अपील है गुरु आप के माँ बाप है इज्जत करे आदर दे सम्मान दे ये ओर आप से कुछ नही चाहते ‘माता-पिता का महत्व बच्चों के जीवन में सर्वोपरि है। अभिभावक ही अपने बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं। वही बच्चे के भविष्य के बारे में सर्वप्रथम निर्णय लेकर उसकी परवरिश करते हैं’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हरियाणा का ट्रेलर लॉन्च
Next post पियाजियो व्हीकल्स ने लॉन्च किया एप एनएक्सटी प्लस
error: Content is protected !!