Gautam Gambhir ने जताई चिंता, Hardik Pandya अनफिट हुए तो कौन लेगा उनकी जगह?
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि ‘आधे फिट’ हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का सही विकल्प नहीं मिलने पर भारतीय टीम में संतुलन नहीं बन सकेगा क्योंकि पंड्या के विकल्प विजय शंकर (Vijay Shankar) उतने असरदार नहीं है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस वक्त सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में है और गेंदबाजी करने की हालत में नहीं हैं. टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में छठे गेंदबाज की कमी खली जिसमें भारत को 66 रन से हार झेलनी पड़ी. 2 बार वर्ल्ड कप में भारत की जीत के हीरो रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘पिछले वर्ल्ड कप से ही संतुलन की समस्या देखने को मिल रही है. हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर पा रहा है तो आपका छठा गेंदबाज कौन है.’
उन्होंने कहा, ‘विजय शंकर (Vijay Shankar) है लेकिन 5वें या छठे नंबर पर वह उस तरह से असरदार नहीं है. क्या वो 7 या 8 ओवर डाल सकते हैं, मुझे नहीं लगता.’ गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा जैसे सलामी बल्लेबाज की वापसी पर भी ये समस्या नहीं सुलझने वाली. उन्होंने कहा, ‘आप मनीष पांडे को शामिल करने की बात कर सकते हैं. या रोहित के लौटने पर भी यह समस्या तो रहेगी ही. टॉप 6 बल्लेबाजों में से कोई भी गेंदबाजी नहीं कर सकता. आस्ट्रेलियाई टीम को देखो. मोइजेस हेनरिक्स (Moises Henriques) कुछ ओवर डाल सकता है. शॉन एबोट (Sean Abbott) बॉलिंग ऑलराउंडर है और डेनियल सैम्स (Daniel Sams) भी.’