December 4, 2024

गायत्री प्रज्ञापीठ रेलवे क्षेत्र नौ कुंडीय महायज्ञ संपन्न

बिलासपुर.   दिनांक 11/10/2024 को गायत्री प्रज्ञापीठ रेलवे क्षेत्र बिलासपुर में अश्विन नवरात्रि अनुष्ठान की पूर्णाहुति परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी की सूक्ष्म संरक्षण में आदिशक्ति मां गायत्री की कृपा से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से संपन्न हुआ । इस पावन अवसर पर विभिन्न श्रद्धालु एवं साधकों ने यज्ञ में भाग लेकर अपने अनुष्ठान एवं व्रत की पूर्णाहुति संपन्न किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला बिलासपुर से जिला समन्वयक श्रीमती नंदनी पटनवार, गायत्री प्रज्ञापीठ रेलवे क्षेत्र के वरिष्ठ परिजन श्री राम मनोहर निर्मलकर श्री नंदकुमार मिश्रा श्रीमती सावित्री गुप्ता कश्यप चाची श्री घनश्याम गुप्ता गायत्री प्रज्ञा पीठ रेलवे क्षेत्र के समन्वय समिति के सभी सदस्य गण श्री होम सिंह साहू श्री मंगल राम यादव डॉक्टर एम के निर्मलकर श्री विजय कुमार मौर्य श्री राकेश अग्रवाल श्री विवेक कुमार श्री प्रकाश पाल विभिन्न क्षेत्रों के प्रज्ञामहिला मंडल सदस्य श्रीमती सुशीला यादव श्रीमती सुनीता भारत श्रीमती शकुन चौहान श्रीमती योगिता साहू श्रीमती कनक गंगोत्री
श्रीमती धात्री चंद्रा श्रीमती सुषमा प्रसाद श्रीमती भानुमति उइके श्रीमती ए भारती सुश्री रमा यादव श्रीमती सविता देवी की विशेष भागीदारी रही। उद्बोधन में श्रीमती नंदनी पटनवार द्वारा नवरात्र पावन पर्व को किस रूप में माननी चाहिए नवदुर्गा के विभिन्न रूपों के माध्यम से अपने अंत: शक्ति की जागरण कर अपने अंदर की बुराइयों का नाश करने तथा छत्तीसगढ़ में शक्ति कलश यात्रा के संबंध में बताई गई एवम प्रज्ञा पीठ समन्वयक श्री होम सिंह साहू द्वारा व्यक्ति निर्माण परिवार निर्माण राष्ट्र के नवनिर्माण मनुष्य में देवत्व का उदय तथा धरती पर स्वर्ग का अवतरण हेतु परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को उनके साहित्य के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की बात बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राजकोट में  300 करोड़ रुपये की लागत से  सद्भावना वृद्धाश्रम का शुभारंभ 
Next post ब्राह्मण बहनों ने की सुहागन पूजा
error: Content is protected !!