जिंदगी में सुख-समृद्धि लाने पहन रहे हैं रत्न, इन बातों का रखें ध्यान वरना हो जाएगा नुकसान
नई दिल्ली. हर व्यक्ति की कुंडली (Kundali) में ग्रहों की दशाएं अलग-अलग होती हैं और उनका जिंदगी पर शुभ-अशुभ असर भी अलग-अलग होता है. यदि कोई ग्रह (Planet) कमजोर हो तो उसे मजबूत करके अच्छे फल पाने के कई उपाय ज्योतिष में बताए गए हैं. इसमें से एक अहम उपाय है रत्न शास्त्र (Ratna Shastra) के अनुसार रत्न धारण करना. हालांकि रत्न (Gemstone) धारण करते समय भी कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, वरना उसका पूरा फायदा नहीं मिलता है.
रत्न धारण करते समय इन बातों का रखें ध्यान
– रत्न हमेशा किसी विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही पहनें. गलत रत्न पहनने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
– कुंडली के मुताबिक सही रत्न होने के साथ-साथ उस रत्न को पहनने का सही दिन,समय और तरीका भी उतना ही अहम है. लिहाजा इस बारे में भी विशेषज्ञ से मार्गदर्शन ले लें.
– यदि एक से ज्यादा रत्न पहन रहें हों तो इस बारे में भी विशेषज्ञ से परामर्श लें कि कहीं वे रत्न शत्रु भाव रखने वाले ग्रहों के न हों. रत्नों का गलत कॉम्बीनेशन नुकसानदेह साबित हो सकता है.
– रत्न को उसी धातु में पहनें जिसमें वह ज्यादा से ज्यादा प्रभावी साबित हो.
– रत्न का वजन भी विशेषज्ञ से पूछ लें, ताकि उस ग्रह का संतुलित और अच्छा प्रभाव ही आपकी जिंदगी पर पड़े.
– कभी भी चटका हुआ या दोषपूर्ण रत्न धारण न करें. रत्न की शुद्धता की भी जांच कर लें.
More Stories
राजकोट में 300 करोड़ रुपये की लागत से सद्भावना वृद्धाश्रम का शुभारंभ
मुंबई अनिल बेदाग : रामपर में मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ₹300 करोड़ के निवेश के साथ राजकोट-जामनगर राजमार्ग के किनारे...
हममें क्षेत्रीयता से उठ राष्ट्रीयता पर खड़े होने का जज़्बा-डॉ.संगीता
सूर्य-पुष्पा फाउंडेशन ने किया सम्मान बिलासपुर/ नगर की समाज सेवी संस्था श्रीसूर्या-पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा विश्व हिन्दी परिषद शैक्षणिक प्रकोष्ठ...
पँ.अमृतलाल दुबे की जयंती 1 को सम्मान एवं विचार गोष्ठी भी होगी
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के यशस्वी कवि " तुलसी के बिरवा जगाय " के प्रणेता पं.अमृतलाल दुबे की 99 वीं जयंती...
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलसचिव को हटाने की मांग को लेकर एनएसयूआई का हल्लाबोल
बिलासपुर. एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने भ्रष्टाचार में लिप्त कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई के विरुद्ध सैकड़ों कार्यकर्ता के घेराव...
संगीता विश्व हिंदी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष मनोनित
बिलासपुर/विश्व हिंदी परिषद नई दिल्ली ने नगर की साहित्यकार एवं कवयित्री श्रीमती संगीता सिंह बनाफर को " प्रथम छत्तीसगढ़ अध्यक्ष...
विश्व जल दिवस पर: हमारी नदियों के पुनर्जीवन की कहानी
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर इस वर्ष "विश्व जल दिवस" का विषय 'शांति के लिए जल' है। जल का जीवन...