सांसदों के साथ महाप्रबंधक तथा रेल अधिकारियों की बैठक, यात्री सुविधा विकास पर हुई चर्चा

बिलासपुर.  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के  सांसदों की बैठक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  आलोक कुमार के साथ आज  अरूण साव  सांसद बिलासपुर की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबन्धक सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।        इस बैठक में  अरूण साव  सांसद बिलासपुर के साथ  गुहाराम अजगल्ले  सांसद जांजगीर-चाम्पा,  सुरेश पुजारी  सांसद बरगढ,  गोमती साय  सांसद रायगढ,  हिमाद्री सिंह  सांसद शहडोल उपस्थित हुये | साथ ही कोरबा के सांसद डा. ज्योत्सना महंत के प्रतिनिधि तथा सरगुजा के सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री  रेणुका सिंह के प्रतिनिधि ने भाग लिया।  इस बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित थे।मंडल रेल प्रबंधक  आलोक सहाय ने मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों के बारे में स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से, भारतीय रेलवे में अधोसंरचना का विकास, कोरोना काल में रेलवे द्वारा किया गया संघर्ष, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों, इंफ्रास्ट्रक्चर, माल-लदान में निरंतर वृद्धि, गाड़ियों का क्षमता आवर्धन, समयबद्धता, दिव्यांग जनों, महिलाओं के लिए उपलब्ध विशेष सुविधाएं, खान-पान, वाई-फाई, स्वच्छता प्रोजेक्ट, उत्कृष्ट प्रोजेक्ट, मंडल के स्टेशनों का आईएसओ प्रमाणीकरण, ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन, एक राष्ट्र एक रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 यात्री, सुरक्षा तथा पर्यावरण संरक्षण आदि की विस्तृत जानकारी दी । सांसदों द्वारा मंडल में हो रही विकास कार्यों, उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा सफाई व्यवस्था की खुले मन से तारीफ की गई तथा रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया गया | साथ ही एजेंडा के माध्यम से स्थानीय स्तर की समस्याओं तथा जनता की आकांक्षाएं एवं अपेक्षाओं के अनुरूप विभिन्न स्टेशनों में यात्री सुविधा का विस्तार करने की आवश्कताओं से अवगत कराया गया | महाप्रबंधक ने सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र की जनता की आकांक्षाएं एवं  अपेक्षाओं से रेल प्रशासन को अवगत कराने एवं विकासात्मक सुभाव देने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही बैठक में उठाए गए सभी सुझाव/विकास कार्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने के प्रति आश्वत किया।   उप- महाप्रबंधक(सामान्य)  तन्मय माहेश्वरी ने अच्छे सुझाव देने तथा बैठक को सफल बनाने हेतु सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!