Afghanistan के हालात पर Germany और Russia ने जताई चिंता, पुतिन-मर्केल ने की मुलाकात
मॉस्को. जर्मनी (Germany) और रूस (Russia) ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता जताई है. दोनों देशों ने इस मुद्दे पर साथ काम करने का फैसला किया है.
क्रेमलिन में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात
जर्मनी की चांसलर Angela Merkel ने शुक्रवार को रूस के क्रेमलिन शहर में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे अफगानिस्तान और लीबिया के हालात से चिंतित हैं और स्थिति पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं.
फोन पर बात करते दिखीं मर्केल
Angela Merkel ने कहा कि दोनों देशों ने रूस-जर्मनी को जोड़ने वाली पाइपलाइन पर चर्चा की है. यह पाइपलाइन रूस से होकर जर्मनी तक जाएगी. इसके साथ ही यूक्रेन में अलगाववादी संघर्ष और जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. व्लादीमीर पुतिन ने कहा कि वैश्विक मामलों को लेकर दोनों देश लगातार संपर्क में रहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जब पुतिन मीडिया को संबोधित कर रहे थे. तब एंगेला मर्केल अपने फोन पर बात करती देखी गईं.
26 सितंबर को हैं जर्मनी में चुनाव
बताते चलें कि 26 सितंबर को जर्मनी में चांसलर पद के चुनाव हैं. इस चुनाव के साथ ही Angela Merkel का 16 वर्षों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. वहीं व्लादीमीर पुतिन पिछले 20 सालों से फ्रांस की सत्ता पर बने हुए हैं. रूस में वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रस्तावित हैं. पुतिन ने अभी तक घोषणा नहीं की है कि वे यह चुनाव लड़ेंगे या नहीं.