गर्भवती बनाओ-10 लाख कमाओ! ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ के नाम पर साइबर ठगी
चंडीगढ़. देश के कई राज्यों में “ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब” नाम से एक बेहद शातिर साइबर ठगी सामने आई है। इस गिरोह का भंडाफोड़ खासतौर पर बिहार पुलिस ने किया है। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि यह पूरी तरह फर्जी योजना है, जिसका न तो कोई कानूनी आधार है और न ही कोई चिकित्सकीय सच्चाई। अब तक इस ठगी गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि इसका मुख्य सरगना अभी फरार बताया जा रहा है।
इस ठगी का निशाना मुख्य रूप से पुरुष हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर यह दावा किया जाता है कि निःसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के बदले 10 से 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई नौकरी या व्यवस्था अस्तित्व में ही नहीं है। पीड़ितों को न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि मानसिक उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ता है।


