रोने के लिए हो जाइए तैयार, मालविका का दर्द देख कांप जाएगी रूह!

नई दिल्ली. टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) अब तक आपने देखा कि कैसे मालविका का सच नए साल पर बाहर आता है. अनुज बताता है कि मालविका ने कितना दर्द झेला है. यह जानकर अनुपमा के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मालविका को ऐसी हालत में देख अनुपमा उसका दर्द कम करने की कोशिशों में लग जाएगी.

अनुज करेगा खुद के मरने की बातें

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज बताएगा कि मालविका अपने पास्ट से बचने के लिए भाग रही है. अनुज खुद को मालविका को हुई परेशानियों का कारण मानेगा. अनुज कहेगा कि उसने बड़ी मुश्किल से सबकुछ भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन उसका बीता हुआ कल उसका साथ नहीं छोड़ रहा.

मालविका को दर्द से बाहर निकालेगी अनुपमा

अनुपमा अनुज और मालविका को संभाल रही होगी तभी वनराज भी आ जाएगा. वनराज के मालविका के पास जाने पर काव्या नाराज होगी और स्वीटी मम्मी के पार्टी में नहीं पहुंच पाने से उदास होगी और रोने लगेगी. अनुपमा को मालविका की हालत देख रोना आएगा. अनुपमा तय करेगी कि वो मालविका को उसके दर्द से बाहर निकालेगी. दूसरी तरफ काव्या सभी घरवालों को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी.

गुस्सा बाहर निकालेगी मालविका

वनराज आकर अनुज को समझाने की कोशिश करेगा. वनराज कहेगा कि वो मदद करने के लिए हमेशा तैयार है. अनुपमा मालविका को संभालेगी और उसका दर्द कम करने की कोशिश करेगी. अनुपमा मालविका को कहेगी कि वो अपना गुस्सा बाहर निकाले ताकि उसकी मानसिक हालत ठीक हो सके. मालविका भी अनुपमा की बात मानकर अपना गुस्सा बाहर निकालेगी.

परिवार संग मनाएगी नयू ईयर

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी पूरी लगन से मालविका को शांत करने की कोशिश करेगी. उसे मालविका की हालत देख खूब रोना आएगा लेकिन मालविका अब धीरे-धीरे ठीक होगी और अनुपमा भी अपने बच्चों के साथ न्यू ईयर मनाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!