बारिश के पानी से तरबतर हुआ गीतांजलि नगर, रहवासी हुए परेशान


बिलासपुर. गीतांजलि नगर फेस-1, उसलापुर वार्ड क्रमांक 3 का हाल पूरे बारिश के दौरान लगभग 20 वर्षों से बदतर बना रहता है। यहाँ के निवासियों के लिए यहाँ का सड़क में बने बड़े बड़े तालाब के कारण किसी भी समय कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है। बच्चों का आना जाना इस रास्ते में मौत का इनतेज़ार कर रहा है। नगर विधायक, महापौर, पार्षद, एवं तखतपुर विधायक का इस मार्ग में इसी समय स्थिति का जायजा अवश्य लेने चाहिए। सच का खुलासा ज़रुर हो जायेगा। इस कॉलोनी को संत राम साहू एवं बृजेश साहू द्वारा सन् 2000 से डेवलप किया गया है। उसलापुर क्षेत्र का यह सबसे पुरानी कॉलोनी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!