November 22, 2024

Glass Octopus प्रशांत महासागर में मिला, Transparent Skin के आर-पार दिखते हैं अंदर के बॉडी पार्ट


तरावा. किरिबाती (Kiribati) के पास प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में ऐसा दुर्लभ ऑक्टोपस (Glass Octopus) पाया गया है, जिसकी स्किन पारदर्शी (Transparent Octopus) है. इस ऑक्टोपस के शरीर के आर-पार देखा जा सकता है. ऑक्टोपस (Octopus) के शरीर के अंदर के अंग और पाचन तंत्र (Digestive System) साफ दिखाई देता है. हर कोई इस ऑक्टोपस के बारे में जानकर हैरान है.

क्या है ग्लास ऑक्टोपस का असली नाम?

डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्चर्स ने इस दुर्लभ ऑक्टोपस को प्रशांत महासागर की गहराइयों में देखा. इस ऑक्टोपस का नाम Vitreledonella Richardi है. साल 1918 में पहली बार इस पारदर्शी ऑक्टोपस के बारे में पता चला था. कुछ लोग इसे ग्लास ऑक्टोपस भी कह रहे हैं.

ग्लास ऑक्टोपस की तस्वीर लेना है बेहद मुश्किल

गौरतलब है कि ग्लास ऑक्टोपस को कैमरे में कैद करना बेहद मुश्किल है क्योंकि यह समुद्र में बहुत ज्यादा गहराई में तैरता है. वहां तक जाना आसान नहीं है.

इतना लंबा होता है ग्लास ऑक्टोपस

ग्लास ऑक्टोपस यानी Vitreledonella Richardi के मेंटल (Mantle) की लंबाई 11 सेंटीमीटर होती है. वहीं इसके पूरे शरीर की लंबाई 45 सेंटीमीटर तक होती है.

ऐसी होती हैं दुर्लभ ऑक्टोपस की आंखें

इस दुर्लभ ऑक्टोपस की आंखें आयताकार होती हैं. खास बात ये है कि मादा ऑक्टोपस के शरीर में अंडे तब तक रहते हैं जब तक उसमें भ्रूण (Embryos) विकसित नहीं हो जाते हैं. बता दें कि ग्लास ऑक्टोपस प्रशांत महासागर में Phoenix Islands के पास रिसर्च के दौरान पाया गया. रिसर्चर्स ने यहां स्टडी के लिए 34 दिन बिताए. Phoenix Islands दुनिया के सबसे बड़े कोरल इकोसिस्टम में से एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post NIA ने छापेमारी के दौरान 5 आरोपियों को किया अरेस्ट, ISIS के मॉड्यूल के खुलासे के बाद कार्रवाई
Next post बरनोल पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता Narendra Saluja ने Narottam Mishra को भेजी Burnol Tube
error: Content is protected !!