November 26, 2020
GM ऑफिस के सामने घूमने वाले संदिग्ध युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. तोरवा पुलिस की असामाजिक तत्वों व अवैध कृत्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है. रेलवे के नव निर्माणाधीन भवनों में कार्य दौरान लोहे के राड, बड़े टुकड़ो को बेचने के लिए चोरी करने वाले एक आरोपी को जी एम ऑफिस के सामने से संदेह जनक अवस्था में घूमते पाए जाने पर उसके पास से चोरी गई राड आदि मसरूका बरामद की गई. आरोपी के विरुद्ध 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया.आरोपी विनोद महार पिता अमृतलाल 20 साल देवरीडीह,प्रार्थी मिठाई लाल रजक पिता सुध राम 48 साल कंस्ट्रक्शन कॉलोनी निवासी.