May 20, 2025
आदर्श कला मंदिर का मनेगा स्वर्ण जयंती समारोह
बिलासपुर. आदर्श कला मंदिर नाट्य संस्था अपनी ५०वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण जयंती का दो दिवसीय रंगारंग ‘भरत महोत्सव’ अतिशीघ्र आयोजन करने जा रही है जिसमें एक नाटक ‘राजा राजपाल मटकमल्लू ‘ का मंचन भी होगा ।
यह नाटक नगर के लोकप्रिय नाटककार ,निर्देशक भरत वेद द्वारा रचित है । नाटक एक अनोखा अंदाज लिया हुआ है जो दर्शकों को हास -परिहास व कौतूहल से सराबोर करता हुआ विविध संदेश देता चलता है । इसमें सामाजिक राजनैतिक सरोकार पर फोकस है और जीवन की सोच व दर्शन की झलक का समावेश है ।