गुड फ्राइडे…आंध्र प्रदेश में पादरियों के लिए 30 करोड़ का मानदेय मंजूर

 

अमरावती/कोलकाता: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने 8,427 पादरियों के लिए सात महीने के मानदेय के रूप में 30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। सरकार ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रत्येक पादरी को मई से नवंबर तक 35,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 8,427 पादरियों को 5,000 रुपये प्रति माह जारी करने को हरी झंडी दे दी है।”

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों को ईसा मसीह की त्याग और निस्वार्थता की भावना से प्रेरणा लेने को कहा।

‘गुड फ्राइडे’ ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने पर उनके बलिदान की याद में मनाया जाता है। राजभवन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार बोस ने कहा, ‘‘यह ‘गुड फ्राइडे’ आपके लिए शांति, खुशी और जीवन में नयापन लेकर आए।

ईसा मसीह की त्याग और निस्वार्थता की भावना आपको प्रेरणा दे।” बोस ने बाइबिल के कुछ संदर्भों का उल्लेख किया और इस दिन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘ईसा मसीह का सूली पर चढ़ना क्षमा, मुक्ति और मानवता के लिए उनके शाश्वत प्रेम को दिखाता है।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुड फ्राइडे बलिदान को याद करने का दिन है। मेरे सभी ईसाई भाइयों और बहनों का दिन मंगलमय हो।”

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!