खुशखबरी : विभिन्न स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त स्थायी कोच की सुविधा

File Photo

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली विभिन्न स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | विवरण इस प्रकार है –

1)   गाड़ी संख्या 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा बिलासपुर से 03 अप्रैल 2021 से एवं बीकानेर से 06 अप्रैल 2021 से प्रदान की जा रही है ।
2)   गाड़ी संख्या 08243/08244 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा बिलासपुर से 05 अप्रैल 2021 से एवं भगत की कोठी से 08 अप्रैल 2021 से प्रदान की जा रही है ।
3) गाड़ी संख्या 02893/02894 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा बिलासपुर से 02 अप्रैल 2021 से एवं पटना से 03 अप्रैल 2021 से प्रदान की जा रही है ।
4) गाड़ी संख्या 08241/08242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त शयनयान एवं एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा दुर्ग से 01 अप्रैल 2021 से एवं अम्बिकापुर से 02 अप्रैल 2021 से प्रदान की जा रही है ।
5) गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में दो अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा दुर्ग से 07 अप्रैल 2021 से एवं ऊधमपुर से 08 अप्रैल 2021 से प्रदान की जा रही है ।
6) गाड़ी संख्या 02070/02069 गोंदिया-रायगढ़-गोंदिया स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी चेयरकार  कोच की सुविधा गोंदिया से 01 अप्रैल 2021 से एवं रायगढ़ से 02 अप्रैल 2021 से प्रदान की जा रही है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!