Good Newwz का ट्रेलर देखकर इस एक्टर ने की तारीफ, अक्षय बोले- ‘एक चुम्मा तो…’

नई दिल्ली. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज (Good Newwz) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो चुका है. इस मजेदार ट्रेलर को अक्षय के फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में एक एक्टर ने इस ट्रेलर की कुछ इस तरह तारीफ कर दी कि अक्षय कुमार उसे ‘चुम्मा’ देने की बात कर रहे हैं. 

यह ट्रेलर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं इसे  देखकर अक्षय के ‘हाउसफुल 4’ के को-स्टार रितेश देशमुख ने भी गजब का ट्वीट किया. जिसे देखकर अक्षय भी अपने इमोशंस को रोक नहीं पाए और रीट्वीट करते हुए ऐसी बात कह दी की हर कोई इसे देख्कार हंस रहा है.  इस ट्वीट में रितेश ने लिखा, ‘बहुत ही शानदार ट्रेलर है सुंडी…2019 एक धमाके के साथ खत्म होगा और 2020 में भी आप एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देने जा रहे हैं.’ इस ट्वीट के जवाब में अक्षय कुमार ने लिखा, ‘इसके लिए एक चुम्मा तो बनता है सुंडी’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!