पाली थानेदार के निलंबन की मांग को लेकर सद्भाव पत्रकार संघ छग ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. पाली थानेदार ने पड़ोसी से हुए मामूली विवाद में समझौता कराना छोड़ एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए सद्भाव पत्रकार संघ छग के कोरबा जिला उपाध्यक्ष कमल महंत खिलाफ झूठा मामला दर्ज उसे जेल भेज दिया। घटना की कड़ी निंदा करते हुए सद्भाव पत्रकार संघ छ.ग. के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पाली एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर थानेदार को निलंबित करने की मांग की है। संघ से जुड़े जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और कोरबा जिला के पत्रकार आज पाली रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए यहां प्रार्थी पत्रकार कमल महंत से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के बाद थानेदार पर विभागीय कार्यवाही और निलंबन की मांग को लेकर चर्चा की गई।

एक ओर राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस जबरिया पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेज रही है, उन्हें टारगेट में रखा जा रहा है। जबकि जुआ सट्टा और चोरी जैसे गंभीर मामलों में अपराध दर्ज करना तो दूर शिकायत लेने से भी पुलिस इनकार करती है। कोरबा जिले के सभी थानों में कोयला तस्करों का बोलबाला चल रहा है। पाली के पत्रकार कमल महंत पुलिस की भूमिका और कोयला तस्करी के मामलों में खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन को अवगत कराते चले आ रहे हैं। बीते दिनों पत्रकार कमल महंत का अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक परिवार से सड़क पर रखे निर्माण सामाग्री को लेकर मामूली विवाद हुआ था। इस दौरान डायल 112 के कर्मचारियों ने दोनों पक्षों में शांत कराकर आपसी समझौता करा लिया था। इसके बाद घटना की जानकारी जब पाली थानेदार को हुई तो उन्होंने मामले में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए महिला से लिखित शिकायत लेकर झूठा मामला दर्ज कर लिया और पत्रकार कमल महंत को थाने में लाकर बंद कर दिया उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पाली पुलिस ने इस मामूली विवाद को इतना तूल क्यों दिया यह बात सभी जानते हैं। थानेदार द्वारा की गई कार्यवाही का सद्भाव पत्रकार ने संघ ने घोर निंदा करते हुए मुख्यमंत्री, मुख्य सविच, गृहमंत्री और डीजीपी के नाम पाली एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। 15 दिनों के भीतर पाली थानेदार को निलंबित नहीं किया तो सद्भाव पत्रकार संघ छग के सदस्य उग्र आंदोलन कर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, विनय मिश्रा, मनीष शर्मा, उमाकांत मिश्रा, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, सुनील प्रसाद, सत्येन्द्र वर्मा, श्याम पाठक  सहित कोरबा, जांजगीर-चांपा जिले के पदाधिकारी व सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!