रेल किराया में छूट व नि:शुल्क वाहन स्टैण्ड की मांग को लेकर सदभाव पत्रकार संघ डीआरएम को सौंपेगा ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सद्भाव पत्रकार संघ की बैठक आज मुंगेली नाका स्थित सर्किट हाउस में  आयोजित की गई। बैठक में रेल किराया में पत्रकारों को छूट व रेलवे स्टैंण्ड में वाहन रखने नि:शुल्क व्यवस्था की मांग को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। सद्भाव पत्रकार संघ खासकर ग्रामीण इलाकों से आने वाले पत्रकारों के रूकने और उन्हें छूट दिलाने दिशा में काम कर रहा है। शहरी पत्रकार किसी तरह से अपनी व्यवस्था बना लेते हैं किंतु ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले पत्रकारों को अस्पताल, सफर और वाहन रखने की समस्या होती है। संघ द्वारा इसके लिये पूरा प्रयास किया जा रहा है। रविवार 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सद्भाव पत्रकार संघ की बैठक मुंगेली नाका चौक स्थित सर्किट हाउस में रखी गई । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत  संघ से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक साथ उपस्थित हुए। संघ ने निर्णय लिया है कि आने वाले सप्ताह में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर  मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस बैठक में संघ के सभी सदस्यों से सुझाव भी लिया गया। 22 अप्रैल शुक्रवार को संघ के पदाधिकारी रेल किराया में छूट और नि:शुल्क वाहन स्टैंड की मांग को लेकर डीआरएम मिलकर ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आरडी गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा,संभागीय उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश सचिव जासूस पत्रकार तपन गोस्वामी, जिलाध्यक्ष पंकज खण्डेलवाल, जिला महासचिव अनिल श्रीवास, ललीत गोपाल, सतीष प्रसाद, सुनील प्रसाद, भारती यादव, आमिर खान आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!