Google के पहले एंड्रॉयड डोंगल ‘Sabrina’ से बदल सकता है टीवी देखने का अनुभव
नई दिल्ली. मार्च महीने से ही गूगल (Google) अपना एंड्रॉयड टीवी डोंगल (Android TV Dongle) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था. वही अब Google के पहले एंड्रॉयड टीवी डोंगल ‘सबरीना’ (Sabrina) के ऑनलाइन लिस्ट होने की खबरें आ रही है.
Google का ‘सबरीना’ एंड्रॉयड टीवी डोंगल मार्केट में धूम मचा सकता है क्योंकि अधिकांश स्मार्ट टीवी गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलते है या इसे सपोर्ट करते है. वर्तमान में Google का ‘सबरीना’ एंड्रॉयड टीवी केवल $49.99 कीमत पर ऑनलाइन लिस्ट किया जा सकता है जो कि वर्तमान क्रोमकास्ट अल्ट्रा की लागत से नीचे और थर्ड जनरेशन क्रोमकास्ट से सिर्फ $15 ऊपर की कीमत है. यह सीधे तौर पर रोकू स्ट्रीमिंग स्टिक+ (Roku Streaming Stick+) और अमेजन फायर स्टिक Amazon Fire TV Stick दोनों की कीमत से मेल खाता है.
Google अपने एंड्रॉयड टीवी डोंगल ‘सबरीना’ के तीन अलग-अलग रंगों को जारी करने की योजना बना रहा है. ‘रॉक कैंडी’ और ‘कोमो ब्लू’ और ‘समर मेलन’ कलर के मॉडल बाजार में उतारे जाने की सम्भावना है. यह उम्मीद है कि ‘सबरीना’ एंड्रॉयड टीवी डोंगल की Google (गूगल) की आगामी इवेंट में पिक्सल 5 (Pixel 5) 4a 5G और नए Nest स्पीकर के साथ लॉन्च हो सकती है.