November 23, 2024

Google Chrome : डाउनलोडिंग से पहले यूजर्स को पता लग जाएगा फाइल सेफ है या खतरनाक


नई दिल्ली. Google Chorme यूजर एक अच्छी खबर है. अब Google Chorme की सिक्योरिटी को बढ़ाया जाएगा. इससे यूजर्स को हार्मफुल डाउनलोड या एक्सटेंशन से भी बचाया जाएगा. इसके लिए नए फीचर को जारी किया जा रहा है. इससे हार्मफुल डाउनलोड या एक्सटेंशन के बारे में Chrome पता कर लेगा. ये नया फीचर Enhanced Safe Browsing का एक हिस्सा है.

Google का नया सेफ्टी फीचर 
Enhanced Safe Browsing से Google Chrome अब रिस्की फाइल डाउनलोड करने के टाइम ज्यादा प्रोटेक्शन ऑफर करेगा. साथ ही एक स्कैनिंग टूल को भी पेश किया जाएगा. इसकी मदद से डाउनलोडिंग से पहले ही खतरनाक फाइल की सूचना मिल सकेगी. इस फीचर को पिछले साल सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए लॉन्च किया गया था. इस फीचर में एडिशन प्रोटेक्शन दिया जा रहा है. ऐसे में जब आप Chrome वेब स्टोर से नया एक्सटेंशन इंस्टॉल करेंगे, तो डॉयलॉग बॉक्स दिखेगा, जो बताएगा कि जो एक्सटेंशन आप इंस्टॉल कर रहे हैं, वो सुरक्षत है या नहीं.

फाइल होगी स्कैन
ज्यादा एनालिसिस के लिए Google Safe Browsing पर फाइल अपलोड हो जाएगा. अगर फाइल अनसेफ हुआ तो गूगल इसको लेकर आपको चेतावनी देगा. हालांकि ये ऑप्शनल रखा गया है यानी आप बिना स्कैन किए भी फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.

ब्राउजर ज्यादा है सिक्योर 
Google के मुताबिक, ‘एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग’ यूजर्स को अन्य ब्राउजिंग की तुलना में 35 फीसदी ज्यादा सिक्योर है. कंपनी ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि “Chrome 91 से शुरू होकर, हम बेहतर सुरक्षित ब्राउजिंग यूजर्स को अपने एक्सटेंशन चुनने में मदद करने के लिए नई सुविधाओं को रोल आउट करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नाइजीरिया के राष्ट्रपति का अकाउंट डिलीट करना Twitter को पड़ा भारी, भारतीय Koo ने की एंट्री
Next post Hardik Pandya ने दिखाया Tashan, तो Jasprit Bumrah ने बता दिया इस Gang का Member
error: Content is protected !!