Google Doodle : वैक्सीन को लेकर जागरूक कर रहा है डूडल, यहां मिलेंगे सारे अपडेट्स
नई दिल्ली. Google ने आज एक डूडल लॉन्च किया जिसमें लोगों से कोविड-19 वायरस के खिलाफ टीका लगवाने का आग्रह किया गया है. “टीका लगवाएं. मास्क पहनें. जीवन बचाएं.” देश इस समय एक बुरे दौर से गुजर रहा. कोरोना की मार सब पर भारी पड़ रही है. ऐसे में गूगल भी लोगो को जागरूक कर रहा है.
क्या खास है इस डूडल में
गूगल के इस खास डूडल में कोविड-19 नियमों के पालन का संदेश भी दिया जा रहा है. जिसमें फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है. डूडल पर क्लिक करते ही नया वेब पेज खुल रहा है, जिसमें वैक्सीनेशन सेंटर, कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े, टीकाकरण से जुड़ी खबरें, कोविन ऐप समेत तमाम जानकारी सामने आ रही है.
होगा नया पेज ओपन
आज जब आप गूगल खोलेंगे तो आपको गूगल एक नए तरीके का दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक नए पेज पर ले जाएगे जहां पर COVID-19 Vaccine Updates की वेरीफाइड जानकारी समेत उससे जुड़ी जानकारी और खबरे मिलेंगी.
आपको बता दें, अब तक दुनिया की लगभग 10% आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है, दुनिया भर में 767 मिलियन से अधिक लोगों ने कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है