20 साल से फरार चल रहे इटली के गैंगस्टर को Google ने पहुंचाया जेल, हर कोई हैरान
रोम. करीब 20 सालों से इटली पुलिस (Italy Police) की आंखों में धूल झोंक रहा एक शातिर अपराधी गूगल (Google) के चलते सलाखों के पीछे पहुंच गया. दरअसल, गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू की फोटो खंगालते-खंगालते पुलिस को मोस्ट वांटेड गैंगस्टर (Most Wanted Gangster) एक दुकान के बाहर खड़ा नजर आया और उसने बिना देर किए उसे गिरफ्तार कर लिया.
नाम, ठिकाना सबकुछ बदल लिया था
रिपोर्ट के मुताबिक, शातिर अपराधी Gioacchino Gammino को हत्या का दोषी ठहराया गया था, लेकिन वो 2002 में रोम की जेल से भागने में सफल रहा था. पुलिस तब से लगातार उसकी तलाश कर रही थी. हाल ही में गूगल स्ट्रीट व्यू (Google Street View) की तस्वीरें खंगालते-खंगालते पुलिस को Gioacchino एक दुकान के बाहर खड़ा नजर आया. वो स्पेन में नए नाम के साथ नई जिंदगी जी रहा था. अपराधी ने स्पेन में एक दुकान भी खोल ली थी.
Grocery Shop चला रहा था अपराधी
अपराधी Gioacchino Gammino ने अपना नाम बदलकर Manuel कर लिया था और ग्रोसरी शॉप चलाने लगा था. इसके अलावा, वो एक रेस्टोरेंट में बतौर शेफ भी काम करता था. जब Gammino अपनी दुकान के बाहर किसी से बात कर रहा था, तो उसका चेहरा गूगल स्ट्रीट व्यू फोटो में कैद हो गया और इसी के आधार पर पुलिस उस तक पहुंच सकी. गैंगस्टर को वापस जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है और अब वो अपनी उम्रकैद की सजा पूरी करेगा.
चोट के निशान से हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि गूगल स्ट्रीट व्यू में जब मोस्ट वांटेड गैंगस्टर की तस्वीर नजर आई, तो उसे बारीकी से अध्ययन किया गया ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि जिसकी तलाश पिछले 20 सालों से की जा रही है, ये वही है. इस दौरान, गैंगस्टर की ठुड्डी पर चोट का निशान नजर आया, जिससे उसकी पहचान हो गई. पुलिस ने 17 दिसंबर को जब अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वो भी हैरान रह गया. उसे समझ नहीं आया कि आखिरकार पुलिस को उसके नए ठिकाने का पता कैसे चला. उसने पुलिस ने पूछा, ‘मेरा पता कैसे चला, मैंने 10 सालों से अपने परिवार से भी बात नहीं की है’.