GOQii Smart Vital Junior Smartwatch : बच्चों के स्वास्थ पर हर समय रहगी आपकी नजर


नई दिल्ली. कोरोना से देशभर में सभी परेशान हैं. ऐस में परिवार की सेहत का ख्याल रखना अहम बात हो जाती है, खासकर बच्चों की. बच्चों के लिए एक स्मार्टवॉच लॉन्च हुई है. GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है. बच्चों के लिए बनाई गई यह स्मार्टवॉच सभी जरूरी पैरामीटर्स जैसे SpO2, बॉडी टैम्परेचर, पल्स रेट और ब्लड प्रेशर को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है. यह स्मार्टवॉच माता-पिता को अपने बच्चों की महत्वपूर्ण एक्टिविटज और अन्य स्वास्थ्य डेटा की निगरानी करने में मदद करेगी.

GOQii स्मार्ट वाइटल जूनियर की कीमत
GOQii स्मार्ट वाइटल जूनियर स्मार्टवॉच की कीमत कंपनी 4,999 रुपये रखी है. यह ब्लू एंड व्हाइट, बबलगम पिंक, चेरी एंड क्रीम, ओशन ब्लू, ऑलिव ग्रीन, रेनबो, रेड एंड ब्लैक, santa रेड, व्हाइट एंड पिंक और जेबरा ब्लैक जैसे कई कलर में पेश की गई है. इस स्मार्टवॉच को आप GOQii ऑनलाइन स्टोर,  Amazon और FlipKart के माध्यम से खरीद सकते हैं.

Specifications
फीचर्स की बात करें तो GOQii Smart Vital Junior में SpO2 सेंसर दिया गया है, जो कि अभिभावकों को अपने बच्चों के ब्लड ऑक्सिजन लेवल पर नजर रखने में मदद करेगा. कोरोना वायरस महामारी के दौरान यह काफी उपयोगी टूल साबित हो सकता है. इसके अलावा, इसमें लगातार हार्ट रेट मॉनिटरिंग, बॉडी टेम्परेचर ट्रेकिंग और स्लिप ट्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. माता-पिता अपने बच्चों की हेल्थ पर GOQii मोबाइल ऐप के माध्यम से नजर रख सकते हैं. यही नहीं, इसके अलावा पैरेंट्स बच्चों को GOQii Play app पर स्पेशलाइज्ड वर्कआउट सेशन के लिए भी एनरोल कर सकते हैं, जिसमें वह हेल्दी किड्स डाइट शो देख सकते हैं और बाल रोग विशेषज्ञों से ऐप के माध्यम से परामर्श ले सकते हैं.

मोड्स
GOQii स्मार्ट वाइटल जूनियर में 18 से अधिक एक्टिविटी मोड मौजूद हैं, जिसमें वॉक, रनिंग, वर्कआउट, रिलेक्सिंग, साइकलिंग, क्रिकेट, टेनिस, वॉलीबॉल, डान्सिंग, बास्केटबॉल, बैटमिंटन, योगा, फुटबॉल, सिट-अप, जम्पिंग, क्लाइम्बिंग, एरोबिक्स और जम्पिंग रोप आदि शामिल हैं.

अन्य खासियत
इसमें लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी दी गई है. 33mm कलर डिस्प्ले वाली वॉच में नेविगेशन के लिए बटन दिया गया है और यह वाटर-रसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है. इसमें म्यूजिक कंट्रोल, फोन फाइंडर और स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!