मानसून सत्र के लिए खास प्लान तैयार करने में जुटी सरकार, BJP नेताओं ने किया मंथन
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा और विपक्ष का मुकाबला करने के लिए BJP के शीर्ष नेता और सरकार के मंत्री रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda), अमित शाह (Amit Shah) और राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार को एक बैठक की. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बैठक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के आवास पर हुई, जो एक घंटे से अधिक समय तक चली.
कोरोना के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी
संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने का कार्यक्रम है और कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद यह पहला सत्र होगा. दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा भयावह थी. विपक्ष द्वारा यह मुद्दा उठाकर सरकार को घेरे जाने की संभावना है.
इन मंत्रियों ने की बैठक
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) और मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) तथा केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) और वी मुरलीधरन (V Muralidharan) सहित अन्य मंत्री बैठक में उपस्थित थे. उनके अलावा, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी बैठक में शरीक हुए.
मानसून सत्र पर दिखेगा बंगाल चुनाव का असर
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भाजपा की शिकस्त के बाद विपक्ष के हौसले बुलंद हैं और वह कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जुड़े मुद्दे उठाने की योजना बना रहा है. वहीं, भाजपा अपनी रणनीति को और सुदृढ़ करना चाहती है ताकि वह विपक्ष का कारगर तरीके से मुकाबला कर सके.
लोक सभा में करीब 17 विधेयक पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध हैं जिनमें पांच विधेयक विचारार्थ और पारित करने के लिए हैं. वहीं राज्य सभा में समान संख्या में विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है.