December 4, 2024

बिलासपुर एयरपोर्ट के 4C उन्नयन के लिए सरकार प्रयासरत है

बिलासपुर. विधायक शैलेश पांडे ने  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से विधानसभा में प्रश्न किया था कि राज्य सरकार बिलासपुर एयरपोर्ट के 3C से 4C उन्नयन के लिए क्या कार्यवाही कर रही है। जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने विधायक शैलेश पांडे को बताया कि बिलासपुर के बिलासा दाई केंवटिन एयरपोर्ट के 3C VFR से 3C IFR और 4C IFR तक के उन्नयन हेतु तकनीकी सुझाव लेने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 15 लाख रुपए शुल्क के रूप में निरीक्षण के लिए दिया गया था, जिसके उपरांत भारत सरकार का विमानन विभाग का एक दल बिलासपुर हवाई अड्डे का निरीक्षण करने आएगा और निरीक्षण के उपरांत जो रिपोर्ट पेश की जाएगी उसके आधार पर राज्य सरकार हवाई अड्डे के उन्नयन हेतु आगे की कार्यवाही करेगा।

इससे पहले राज्य में कांग्रेस की सरकार ने बिलासपुर हवाई अड्डे को 2 सी श्रेणी से 3 सी श्रेणी का हवाई अड्डा बिलासपुर की जनता को समर्पित कर चुकी है, जिससे कि वहां पर 80 सीट का हवाई जहाज देश के विभिन्न शहरों से बिलासपुर में सेवा दे रहा है । बिलासपुर की जनता की और हवाई सेवा संघर्ष समिति के द्वारा मांग लगातार 3 C से 4 C श्रेणी का हवाई अड्डा बने, की जा रही थी । जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है तब से लगातार बिलासपुर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है, जिसमें की हवाई सेवा का प्रारंभ होना एक बड़ा मुद्दा बिलासपुर के विकास से जुड़ा हुआ था जो कि 15 वर्षों की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कभी पूरा होने नहीं दिया, जिसको की भूपेश बघेल जी की सरकार ने तत्काल पूरा किया । वर्तमान में बिलासपुर से जबलपुर वाराणसी और दिल्ली तक की हवाई सेवा उपलब्ध है।

3C IFR और 4C IFR श्रेणी का हवाई अड्डा बिलासपुर बनने से बिलासपुर रायपुर के बराबर आ जाएगा और नाइट लैंडिंग जैसी सुविधा भी बिलासपुर में प्रारंभ हो जाएगी जिससे बिलासपुर कई क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य वाणिज्य उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में देश के अग्रणी शहरों जैसी बढ़त बना लेगा और देश के कई शहरों से सीधा जुड़ जाएगा।

विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि राज्य सरकार बिलासपुर की जनता की वर्षो पुरानी मांग को पूरा कर रही है और उसके लिए संकल्पित है, आने वाले समय में जल्द ही बिलासपुर रायपुर के बराबर आ खड़ा हो जाएगा। बिलासपुर एयरपोर्ट में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा जो जमीन दी जाएगी उससे एयरपोर्ट का रनवे लंबा किया जाएगा और जल्द ही टर्मिनल बन कर शीघ्र तैयार हो जाएगा। राज्य सरकार भारत सरकार से और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लगातार संपर्क में है बिलासपुर विधायक ने यह भी बताया कि कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करके शीघ्र ही नया फंड बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए मांगेंगे जिससे आगे के कार्य शीघ्र किए जा सके।

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि पिछले सप्ताह भारत सरकार के विमानन मंत्रालय की टीम बिलासपुर हवाई अड्डे का निरीक्षण करने आई थी। 2 दिनों के निरीक्षण में समिति अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को देगी जिसके आधार पर भारत सरकार राज्य सरकार को हवाई अड्डे के उन्नयन हेतु आगे की दिशा निर्देश प्रदान करेगी । बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे निरीक्षण दल से मिलने के लिए बिलासपुर हवाई अड्डे पहुंचे थे और उन्होंने भी समिति के सदस्यों से मिलकर जल्द से जल्द यह कार्रवाई पूरी की जाए इसको लेकर अपनी मांग रखी थी और बिलासपुर की जनता की मंशा से समिति के सदस्यों को अवगत कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कॉम्बिग गस्त दौरान बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही
Next post चेहरे पर इस चीज के साथ लगाएं नीम, चमक जाएगी स्किन, मिलेगा शानदार निखार
error: Content is protected !!