पहलगाम हमले पर सरकार अगले हफ्ते बहस के लिए तैयार
नयी दिल्ली. सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अगले सप्ताह लोकसभा में चर्चा कराने पर सोमवार को सहमति जताई। इससे पहले कांग्रेस नीत विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन निचले सदन की कार्यवाही बाधित कर इस मुद्दे पर तत्काल बहस कराने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग की। इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में राज्यसभा से भी वॉकआउट हुआ। दोनों सदनों में जबर्दस्त हंगामा व नारेबाजी हुई।पहलगाम हमले पर चर्चा कराने का निर्णय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया। कहा गया कि 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन और मालदीव दौरे से लौटने के बाद अगले सप्ताह केवल इन दो मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि बहस के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
ट्रिब्यून को यह भी पता चला है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्य मंत्रणा समितियों की बैठकों में विपक्षी दलों ने मतदान के नियमों के तहत चर्चा की मांग की। सूत्रों ने बताया कि सरकार पहलगाम आतंकी हमले, भारतीय सैन्य प्रतिक्रिया और उसके परिणामस्वरूप राजनयिक घटनाओं पर लोकसभा में नियम 184 और राज्यसभा में नियम 167 के तहत बहस की मांग पर सहमत हो गई है।