December 5, 2024

शासकीय उ.मा. में 27 दिसंबर को लर्निंग लाइसेंस शिविर का होगा आयोजन

नगरी-धमतरी. शासकीय उमावि कन्या नगरी में 27 दिसंबर 2021 को लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए शिविर आयोजित किया गया है | विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि, जिला मुख्यालय से दूर निवास करने वाले  एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लाइसेंस बनवाने के लिए बहुत दूर धमतरी जाकर लाइसेंस बनवाना पड़ता है | कई लोग जानकारी के अभाव में लाइसेंस नहीं बनवा पाते | लोगों की दिक्कतों को देखते हुये परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र के तारतम्य में  दिनांक 27 दिसंबर 2021 को समय प्रातः 10:00 बजे से शाम  4:00 बजे तक स्थान- शास.उमावि कन्या नगरी में लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया है। बी.ई.ओ. नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने विकासखंड के सभी प्राचार्य,संकुल शैक्षिक समन्वयकों सहित शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय,आई.टी.आई.नगरी, डाईट नगरी के प्राचार्यों को पत्र प्रेषित कर 27 दिसम्बर को आयोजित किये जा रहे  लर्निंग लाइसेंस शिविर  में अधिकाधिक पात्र छात्र-छात्राओं तथा इच्छुक लोगों को सूचित करते हुए शिविर स्थल में आवेदक का आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आयु हेतु कक्षा दसवीं की अंकसूची की छायाप्रति के साथ शिविर स्थल में उपस्थित कराने को कहा है | लर्निंग लाइसेंस शिविर में  अधिकाधिक लोग उपस्थित होकर लर्निंग लाइसेंस बनवाये इसके लिए ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत क्षेत्र में मुनादी भी कराई जावेंगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला जागृति शिविर संपन्न : विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने महिलाओं का सम्मान कर सुपोषण किट का वितरण किया
Next post सर्दियों में बच्चों को घेर लेती हैं ये 10 बीमारियां, अगर इन बातों का रखेंगे ख्याल तो आपका लाडला नहीं पड़ेगा बीमार
error: Content is protected !!